UPSC Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ओटीआर की मदद से केवल एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. बाद में यूपीएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा के लिए दोबारा डिटेल्स भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद सूचना आयोग के सर्वर मे ये बाद के लिए सेव हो जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इससे समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया सरल होगी. गलत सूचना दर्ज करने से भी बचा सकेगा. पंजीकरण पूरा होने पर जानकारी आयोग के सर्वर पर सुरक्षित हो जाएगी.
24 घंटे सुविधा उपलब्ध
ओटीआर अभ्यर्थियों के लिए काफी उपयोगी होगी. यह आयोग की वेबसाइट पर 24 घंटे उपलब्ध होगा. ऑनलाइन आवेदन करते समय 70 फीसदी जानकारी खुद दर्ज हो जाएगी.
जानें यूपीएससी वन-टाइम रिजस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है यूपीएससी की परीक्षाओं को लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर).
- नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, ओटीपी, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड जैसे रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें.
- उसके बाद भरी हुई डिटेल्स को वेरीफाई कर लें.
- उसके बाद सबमिट करने के बाद वन टाइम-रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा.
- आप जनरेट आईडी पासवर्ड का उपयोग कर कभी भी लॉगइन कर सकते हैं.
ओटीआर के जानें फायदे
- ओटीआर प्लेटफार्म आयोग की वेबसाइट पर 24 घंटे उपलब्ध होगा.
- ओटीआर प्लेटफार्म से समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया और सरल हो जाएगी.
- यूपीएससी के अनुसार, अभ्यर्थी का पंजीकरण पूरा होने पर उसकी जानकारियां आयोग के सर्वर पर सुरक्षित रूप से संग्रहित हो जाएंगी.
- जब अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरेंगे तब उनकी जानकारियां स्वतः वहां आ जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI