UPSC Civil Service Mains Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए उम्मीदवार 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वे मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 6 जुलाई 2022 से एक्टिव कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) के जरिए ही आवेदन करना होगा.
मुख्य परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2022 से विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. वहीं अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 14 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी मुख्य परीक्षा आवेदन शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1011 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. हालांकि, इससे पहले केवल 861 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
जानें कैसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ पर क्लिक करें,
अब, ‘सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022’ पर क्लिक करें.
अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि – 6 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट – 14 जुलाई 2022
मुख्य परीक्षा की तिथि – 16 सितंबर 2022
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI