West Bengal University: पश्चिम बंगाल में यूनिवर्सिटीज एवं कॉलेजों की स्नातक कक्षाएं 02 नवंबर से होंगी शुरू., पढ़ें डिटेल्स
West Bengal’s Universities: वेस्ट बंगाल में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों और उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के बीच हुई एक डिज़िटल बैठक में कॉलेजों की स्नातक कक्षाएं 02 नवंबर से शुरू करने का फैसला किया गया है.
Universities of West Bengal classes: वेस्ट बंगाल में कॉलेजों की स्नातक कक्षाएं 02 नवम्बर 2020 से शुरू करने का फैसला किया गया है. इन स्नातक कक्षाओं को 02 नवंबर से शुरू करने का यह फैसला रविवार को हुई एक डिज़िटल बैठक में लिया गया है. यह डिज़िटल बैठक वेस्ट बंगाल के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों के बीच रविवार को आयोजित की गई थी.
बैठक में चर्चा के दौरान विचार किया गया कि चूंकि कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अक्टूबर में पूरी कर ली जाएगी लिहाजा स्नातक की कक्षाएं नवंबर के पहले हफ्ते में 02 नवंबर से शुरू की जाएंगी. वहीँ पर बैठक में यह भी फैसला किया गया कि परास्नातक या पोस्ट ग्रेजुएट की कक्षाओं को भी नवंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू किया जाएगा लेकिन अगर किसी वजह से परास्नातक की कक्षाओं को नवंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू करना संभव नहीं होगा तो ये कक्षाएं 01 दिसंबर 2020 से शुरू की जाएंगी.
स्नातक और परास्नातक की ये कक्षाएं कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. वेस्ट बंगाल के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों के बीच डिज़िटल माध्यम से हुई इस बैठक में विश्वविद्यालयों ने यह भी फैसला किया है कि पीजी के डिफरेंट कोर्सेज के तहत 80 फीसद सीटें उन स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखने का फैसला किया है कि जिन्होनें उसी विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई किया है या उस विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों से शिक्षा ग्रहण किया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI