University Of Allahabad: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजीएटी-2 समेत बीएड एमएड का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी जानें डिटेल्स
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बीएड एमएड समेत पीजीएटी-2 की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स इसे यहाँ चेक कर सकते हैं.
![University Of Allahabad: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजीएटी-2 समेत बीएड एमएड का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी जानें डिटेल्स University of Allahabad released PGAT-2 and Institute Of Professional Studies entrance exam schedule check details University Of Allahabad: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजीएटी-2 समेत बीएड एमएड का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी जानें डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/15171405/allahabad-university.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
University Of Allahabad BEd MEd Entrance Exam: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पीजीएटी-2 और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम को घोषित कर दिया. ये परीक्षाएं 1 से 5 अक्तूबर 2020 तक दो पालियों में आयोजित की जायेंगी. पहली पाली 9.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली 2 से 4 बजे तक होगी. एक अक्तूबर को 9.30 से 11.30 बजे की पहली पाली में बीएड, एमए वुमेन स्टडीज व एमएससी इन बायोइन्फार्मेटिक्स की परीक्षा होगी. अन्य विषयों का संक्षिप्त कार्यक्रम नीचे दिया गया है.
इलाहाबाद विश्वविदयालय प्रवेश परीक्षा प्रोग्राम
इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजीएटी-2 और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल नीचे दी गई टेबल में दिया गया है. परन्तु कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट से अवश्य मिलान कर लें.
दिनांक | प्रथम पाली {9.30 से 11.30 बजे} | द्वितीय पाली { 2 से 4 बजे} |
1 अक्टूबर 2020 | बीएड, एमए वुमेन स्टडीज व एमएससी इन बायोइन्फार्मेटिक्स | एमबीए/एमबीए आरडी, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन, एमएससी कृषि विज्ञान (कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान), एमएड, एमए इन फिल्म थियेटर व एमएससी बायोटेक्नोलॉजी |
3 अक्टूबर 2020 | एप्लाइड जियोलॉजी (अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस), एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल जुलॉजी एंड एंटोमोलॉजी), एमटेक इन अर्थ साइंस सिस्टम, एमए इन मास कम्युनिकेशन, एमएफए, एमएससी बायोकेमेस्ट्री व एमएससी टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइन | एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल बॉटनी), एमपीएड, एमएससी एनवायरमेंट साइंस, एमएससी डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी, एमएससी इन मैटेरियल साइंस, मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज |
4 अक्टूबर 2020 | बीएसए, एमसीए | बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बीवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, दो वर्षीय एडवांस्ड डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, एमवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, व पीजीडीसीए |
5 अक्टूबर 2020 | बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी न्यूट्रिशनल साइंस | बीवोक इन मीडिया स्टडीज व एमवोक इन मीडिया स्टडीज |
नोट: इलाहाबाद विश्वविदयालय ने स्नातक एवं विधि की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है. परीक्षाएं 11 शहरों के 104 केंद्रों पर हो रही हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)