UP DUVASU Mathura Pre Veterinary Test 2020: उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा (डीयूवीएएसयू) की होने वाली वेटरनरी की प्रवेश परीक्षा फ़िलहाल अनिश्चित समय के लिए टाल दी गई है. डीयूवीएएसयू की इस प्रवेश परीक्षा को कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए टाला गया है. इस परीक्षा के  नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. डीयूवीएएसयू {पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय } की ‘वीवीएससी एंड एएच’ कोर्सों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 17 फरवरी 2020 से लेकर 30 जून 2020 तक किये गए थे.


प्री-वेटरनरी टेस्ट प्रीलिम्स एवं मुख्य परीक्षा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा (डीयूवीएएसयू) अपने यहां ‘वीवीएससी एंड एएच’ कोर्सों में प्रवेश के लिए हर साल वेटरनरी की प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. यह प्रवेश परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है. पहली परीक्षा प्री-वेटरनरी टेस्ट और दूसरी परीक्षा मुख्य परीक्षा होती है. प्री-वेटरनरी की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी को ही वेटरनरी की मुख्य परीक्षा के बुलाया जाता है. इस समय डीयूवीएएसयू अपने यहां  ‘वीवीएससी एंड एएच’ कोर्सों में कुल 80 सीटो पर प्रवेश के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है. वीवीएससी एंड एएच कोर्स की कुल अवधि 5 साल 06 माह की होती है.




उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा (डीयूवीएएसयू) के वीसी के हवाले से दी गई जानकारी के तहत ‘वीवीएससी एंड एएच’ के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्री-वेटरनरी टेस्ट एवं मुख्य परीक्षा को निरस्त कर दिया है.


प्री वेटनरी टेस्ट एवं मुख्य परीक्षा शेड्यूल


विश्वविद्यालय पीवीटी की ये परीक्षाएं आगामी 02 अगस्त 2020 को प्री-वेटरनरी टेस्ट की और उसके बाद 20 अगस्त 2020 को मथुरा में मुख्य परीक्षा आयोजित की जानी थी. विश्वविद्यालय के वीसी ने कोविड-19 के प्रभावों को देखते हुए प्री और मुख्य दोनों परीक्षाओं को टाल दिया है. जैसे ही इस परीक्षा के लिए कोई नई तारीख तय की जाएगी वैसे ही इस से सम्बंधित जानकारी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. इसलिए पीवीटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहना चाहिए.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI