(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP 69000 shikshak bharti: 31277 शिक्षक भर्ती की लिस्ट जारी, काउंसलिंग 14-15 अक्टूबर को, जानें अन्य अहम सूचना
उत्तर प्रदेश सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती में से केवल 31277 पदों के लिए लिस्ट जारी की है. इसके लिए काउंसलिंग 14 और 15 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जायेगी.
UP 69000 Teacher Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31,277 पदों पर भर्ती के लिए चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा 31277 अभ्यर्थियों की अनन्तिम चयन सूची ऑफिशियल वेबसाइट www.upbasieduboard.gov.in पर अपलोड की गई है. हालांकि शुरुआत के वक्त यह वेबसाइट खुल नहीं रही थी.
काउंसलिंग प्रक्रिया:
इसके लिए काउंसलिंग 14 और 15 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जायेगी. 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. यह जानकारी प्रदेश के राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने दी है. उन्होंने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में 31277 पदों पर भर्ती की जा रही है.
पहले चरण में कैंडिडेट्स को पूर्व आवंटित जिलों व आरक्षण के अनुसार 69000 रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट व आरक्षण के आधार पर 31277 पदों पर भर्ती की जा रही है. चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित श्रेणी के 15933, ओबीसी के 8,513 और 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के कैंडिडेट्स हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- 31277 पदों पर भर्ती केलिए चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी: 12 अक्टूबर 2020
- काउंसलिंग की तिथि: 14-15 अक्टूबर 2020
- नियुक्ति पत्र देने की तिथि: 16 अक्टूबर 2020
काउंसलिंग के दौरान लगने वाले दस्तावेज: 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष 31277 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग 14-15 अक्टूबर 2020 को होने जा रही है. काउंसलिंग के पहले कैंडिडेट्स को निम्नलिखित दस्तावेज ले जाना आवश्यक है.
- हाईस्कूल के अंकपत्र और प्रमाणपत्र की मूलप्रति
- इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाणपत्र की मूलप्रति
- ग्रेजुएट के अंकपत्र {सभी वर्षों/ सेमेस्टर की} और प्रमाणपत्र {डिग्री} की मूलप्रति
- अन्य आवश्यक दस्तावेज जो आपके अभ्यर्थन को सपोर्ट करता हो की मूल प्रति
- सभी दस्तावेजों {डॉक्यूमेंट्स} के दो सेट स्व-प्रमाणित फोटो कापी
- चार नवीनतम फोटो {पासपोर्ट साइज}
- बैंक ड्राफ्ट जो कि सचिव उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद् के नाम से बना हो.
आपको बतादें कि सुप्रीम कोर्ट ने 69000 पदों में से 37339 पदों को शिक्षामित्रों के लिए होल्ड करते हुए बाकी पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे. राज्य सरकार ने 24 सितंबर को आदेश जारी करते हुए 31661 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे. लेकिन एससी वर्ग में कम अभ्यर्थी पात्र होने के कारण केवल 31277 पदों पर ही चयन प्रक्रिया की जा रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI