UP 69000 teacher Recruitment 2020 School Allocation end: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत 31,277 चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया आज 26 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी इसके बाद उन्हें स्कूल आवंटित किया जायेगा. इस प्रकार इस महीने के अंत तक स्कूलों का आवंटन ख़त्म हो जाएगा. उम्मीद है कि अब चयनित अध्यापक अगले माह यानी नवंबर तक विद्यालयों में ज्वाइन कर लेंगें. इस काउंसलिंग में सबसे पहले 322 दिव्यांग महिला और 605 पुरुष उम्मीदवारों को स्कूल आवंटित किया जाएगा. काउंसलिंग 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होगी. उसके बाद 29 से 30 अक्टूबर तक स्कूल आवंटन प्रक्रिया होगी.
विदित है कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने 31661 अभ्यर्थियों की लिस्ट 12 अक्टूबर 2020 को जारी की थी. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर यह कहा जाने लगा था कि आगे की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी.
अभी इस भर्ती मामले में कई विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इससे ठीक पहले कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर शिक्षा विभाग ने ये लिस्ट जारी की थी. इससे पहले सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के प्राप्तांक में संशोधन के आदेश दिए थे. राज्य सरकार के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा असिस्टेंट शिक्षकों 69,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को टीईटी कराई गई थी.
नई मेरिट सूची से हुई काउंसलिंग
इस बार मेरिट लिस्ट नई बनाई गई है. इस नई मेरिट लिस्ट के आधार पर ही काउंसलिंग हो रही है. जहां पिछली बार बाहर हुए कुछ अभ्यर्थी इस नई मेरिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं वहीँ पिछली बार की मेरिट लिस्ट में शामिल हुए कैंडिडेट्स इस बार की मेरिट लिस्ट में बाहर हो गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI