यूपी और बिहार के बच्चों की आ गई मौज, 2025 में केवल इतने ही दिन जाना होगा स्कूल
यूपी और बिहार राज्यों में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की 2025 में छुट्टियों को लेकर मौज आने वाली हैं. आने वाले साल बच्चों को खूब छुट्टियां मिलेंगी.
महीने की शुरुआत होते ही स्कूली बच्चे और सर्विस क्लास लोग छुट्टियों का अंदाजा लगाने लगते हैं कि कितने दिन स्कूल जाने से मुक्ति मिलेगी. अब वर्ष 2024 खत्म होने की ओर है और वर्ष 2025 आने वाला है. ऐसे में स्कूलों में साल भर कितनी छुट्टियां मिलेंगी यह वर्ष के शुरुआत में ही पता चल जाए तो फिर क्या कहना. हम आपको बताते इस साल मौज करने के लिए कितनी छुट्टियां मिलेंगी.
वर्ष 2025 में उत्तर प्रदेश (UP) और बिहार में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे, इसके लिए ईयर कलेंडर जारी कर दिया गया है. यूपी में 55, तो बिहार में 72 दिन बंद रहेंगे स्कूल. उत्तर प्रदेश और बिहार की सरकार ने आने वाले वर्ष 2025 के लिए स्कूलों और सरकारी कार्यालयों के लिए वार्षिक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. यूपी सरकारी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार अगले वर्ष 24 सार्वजनिक अवकाश और 31 प्रतिबंधित अवकाश शामिल हैं. प्रमुख छुट्टियों में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और प्रमुख धार्मिक त्योहार शामिल हैं.
बिहार के शैक्षणिक अवकाश कैलेंडर 2025 के अनुसार, अगले वर्ष 72 छुट्टियां हैं. बिहार में छुट्टियों में स्कूल बंद रहेंगे. स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय पर्व पर स्कूलों में समारोहों का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में तो जाना ही पड़ता है.
यूपी में कब कौन सी छुट्टी? - यूपी स्कूल अवकाश कैलेंडर 2025
मुख्य अवकाश लिस्ट
2025 के यूपी स्कूल अवकाश कैलेंडर में विभिन्न त्योहारों और महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए अवकाश की जानकारी दी गई है. इनमें हज़रत अली का जन्मदिन मंगलवार, 14 जनवरी, गणतंत्र दिवस रविवार, 26 जनवरी, महाशिवरात्रि शुक्रवार, 14 फरवरी, होलिका दहन शुक्रवार, 13 मार्च, होली (खेलने वाली) बृहस्पतिवार, 14 मार्च, ईद-उल-फ़ितर सोमवार, 31 मार्च, राम नवमी रविवार, 6 अप्रैल, महावीर जयंती बृहस्पतिवार, 10 अप्रैल, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती सोमवार, 14 अप्रैल, गुड फ्राइडे शुक्रवार, 17 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा सोमवार, 17 मई, ईद-उल-अजहा (बकरीद) शनिवार, 7 जून, मुहर्रम रविवार, 6 जुलाई, रक्षाबंधन शनिवार, 9 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार, 15 अगस्त, जन्माष्टमी शनिवार, 16 अगस्त, ईद-ए-मिलाद (बारा वफ़ात) शुक्रवार, 5 सितंबर, दशहरा महानवमी बुधवार, 1 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती / विजयादशमी बृहस्पतिवार, 2 अक्टूबर, दिवाली सोमवार, 20 अक्टूबर, गोवर्धन पूजा बुधवार, 22 अक्टूबर, भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती बृहस्पतिवार, 23 अक्टूबर, गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा बुधवार, 5 नवंबर और क्रिसमस बृहस्पतिवार, 25 दिसंबर, 2025 को छुट्टी रहेगी.
प्रतिबंधित छुट्टियों की लिस्ट
इसके अलावा कुछ अन्य अवकाश हैं जो प्रतिबंधित छुट्टियों के अंतर्गत आते हैं. इनमें नए साल का दिन बुधवार, 1 जनवरी, हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स बुधवार, 1 जनवरी, मकर संक्रांति मंगलवार, 14 जनवरी, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती शुक्रवार, 24 जनवरी, बसंत पंचमी रविवार, 2 फरवरी, संत रविदास जयंती बुधवार, 12 फरवरी, शब-ए-बारात शुक्रवार, 14 फरवरी, आदि प्रमुख हैं.
बिहार के अवकाश कैलेंडर पर एक नजर
बिहार के 2025 के अवकाश कैलेंडर में गुरु गोबिंद सिंह जयंती सोमवार, 6 जनवरी, मकर संक्रांति शनिवार, 14 जनवरी, गणतंत्र दिवस रविवार, 26 जनवरी, बसंत पंचमी शनिवार, 3 फरवरी, संत रविदास जयंती सोमवार, 12 फरवरी, शब-ए-बारात बुधवार, 14 फरवरी, महाशिवरात्रि सोमवार, 26 फरवरी, होलिका दहन 14 मार्च, होली 15 मार्च, बिहार दिवस बुधवार, 22 मार्च, रमजान का आखिरी जुम्मा मंगलवार, 28 मार्च, ईद-उल-फितर (ईद) बृहस्पतिवार, 31 मार्च, राम नवमी शनिवार, 8 अप्रैल, महावीर जयंती सोमवार, 10 अप्रैल, भीम राव अंबेडकर जयंती शुक्रवार, 14 अप्रैल, गुड फ्राइडे मंगलवार, 18 अप्रैल, वीर कुंवर सिंह जयंती रविवार, 23 अप्रैल, मई दिवस सोमवार, 1 मई, जानकी नवमी शनिवार, 6 मई, बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार, 12 मई, ग्रीष्मावकाश / ईद-उल-अधा (बकरीद) / कबीर जयंती सोमवार से शनिवार, 2 से 21 जून, मुहर्रम बृहस्पतिवार, 6 जुलाई, रक्षा बंधन बुधवार, 9 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस मंगलवार, 15 अगस्त, श्री कृष्ण जन्माष्टमी बुधवार, 16 अगस्त, और अन्य प्रमुख छुट्टियां हैं.
ये भी पढ़ें-
CBSE 10th Exam: 5 सेक्शन में पूछे जाएंगे 38 सवाल, इतने मार्क्स का होगा मैथ्स का पेपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI