UP army recruitment rally 2020: कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण और राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए आयोजित हुई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को एएमसी सेंटर एंड कालेज लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित होनी थी.


आपको बतादें कि इस लिखित परीक्षा के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 02 से 20 फरवरी 2020 के बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किया गया था. इस रैली में शामिल युवकों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, फिजिकल और मेडिकल जांच हुई थी. इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था. जो अभ्यर्थी इन सभी में फिट पाए गए थे. उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होना था. यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को एएमसी सेंटर एंड कालेज लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित किया जाना था. जिसे अब 31 मई 2020 को आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी मध्य कमान के प्रवक्ता ने दी.


पूरे देश में लगा है लॉकडाउन


बता दें कि देश व्यापी लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाये जाने की संभावना के कारण परीक्षा का आयोजन कराना संभव ही नहीं था.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 9152 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोविड-19 संक्रमण के 308 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. और अब तक कुल 857 (1 माइग्रेटेड) मरीज ठीक होकर जा चुके हैं.


वहीँ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है. तथा इससे  47 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI