नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सहायक अध्यापक भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा सरकारी प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए 12 मार्च को होनी थी. उत्तर प्रदेश के शिक्षा सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने अगले आदेश तक टीईटी की परीक्षा को स्थगित करने का नोटिस जारी किया है.
परीक्षा के लिए नई तारीख का एलान नहीं
सरकार ने यह फैसला इलाहाबाद हाई कोर्ट से खास अपील में राहत नहीं मिलने पर लिया है. बता दें कि इस परीक्षा के लिए नई तारीख का एलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि अब ये परीक्षा इसी साल जून या जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी.
कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने स्थगित की परीक्षा
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच ने उत्तर प्रदेश सरकार को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को स्थगित करने का निर्देश दिया था. बैंच ने प्रदेश सरकार से कहा था कि वह शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीईटी 2017) के ताजा परिणाम तैयार होने तक सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को स्थगित रखे. बता दें कि 15 अक्टूबर के आयोजित टीईटी की परीक्षा में 14 को हटा कर फिर से कैंडिडेट्स के अंक जारी करने का आदेश इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से जारी किया गया था.
टीईटी के 68500 कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में होना था शामिल
यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को स्थगित करने का फैसला लिया है. टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के 68500 कैंडिडेट्स को 12 मार्च को होने वाली शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होना था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI