UP BEd JEE Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 27 जुलाई से जारी कर दिया जाएगा. जो स्टूडेंट्स बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किये थे वे सभी स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड लखनऊ विश्विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त 2020 को प्रस्तावित है.


उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए कराई जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी  करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी शुरू भी कर दी है. आज शाम से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं.


आपको यह भी बता दें कि इस साल 2020 की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करा रहा है. इस साल बीएड की इस प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 4 लाख 31 हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. सब कुछ सही रहा तो यह परीक्षा अगस्त-2020 में 09 तारीख को कराई जाएगी.


Maharashtra Board 10th Result: कब जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट


इससे पहले भी यह प्रवेश परीक्षा कोविड-19 एपिडेमिक के कारण दो बार टाली जा चुकी है. सबसे पहले प्रवेश परीक्षा की तारीख 08 अप्रैल 2020 तय की गई थी. लेकिन कोरोना के कारण किए गए लॉक डाउन की वजह से तय तारीख में यह परीक्षा नहीं हो सकी थी. इसके बाद परीक्षा के लिए 22 अप्रैल 2020 की तारीख तय की गई लेकिन कोविड-19 को देखते हुए इस तारीख में भी यह परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई. अब यह प्रवेश परीक्षा 09 अगस्त 2020 को आयोजित कराई जानी है जिसके लिए आज से एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है.


बीएड प्रवेश परीक्षा की समन्वयक प्रो.अमिता बाजपेई के अनुसार प्रवेश परीक्षा की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसलिए अब कोशिश यही है कि आज सोमवार तक सारे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जांय. इसके लिए सोमवार को ही सुबह नमूने के तौर पर एक एडमिट कार्ड पहले अपलोड किया जाएगा और अगर सब-कुछ ठीक रहा तो शाम तक सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.


यहां से डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी अपने-अपने एडमिट कार्ड- प्रो. अमिता बाजपेई के अनुसार ये सभी एडमिट कार्ड लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. जिसे अभ्यर्थी https://www.lkouniv.ac.in/en/page/live-streaming-of-convocation लिंक पर क्लिक कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.


परीक्षा के लिए बनाए गए हैं कुल इतने परीक्षा केंद्र:


इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर के कुल 73 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है कि जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अपने घर से ज्यादा दूर न जाना पड़े. प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI