UP B.Ed Entrance Exam 2020: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के रीजनिंग में उलझे स्टूडेंट्स, हिंदी प्रश्न का हुआ दोहराव
कैंडिडेट्स के विरोध के बावजूद यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 कल 9 अगस्त 2020 को संपन्न हुई. जानें कैसे रहे इस यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के पेपर्स
![UP B.Ed Entrance Exam 2020: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के रीजनिंग में उलझे स्टूडेंट्स, हिंदी प्रश्न का हुआ दोहराव UP B.Ed Entrance Exam 2020 check How was the Examination Question Paper UP B.Ed Entrance Exam 2020: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के रीजनिंग में उलझे स्टूडेंट्स, हिंदी प्रश्न का हुआ दोहराव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08135451/Exam-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP B.Ed Entrance Exam 2020: बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2020, 09 अगस्त 2020 को पूरे प्रदेश में सकुशल संपन्न हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने चारविषयों की परीक्षा में से तीन विषयों के प्रश्नों को लेकर सवाल उठाए हैं.
एक प्रश्न दो बार पूंछे गए
अभ्यर्थियों का कहना है कि फर्स्ट मीटिंग की परीक्षा में हिंदी का पेपर तो लगभग सामान्य था लेकिन इस विषय में एक ही प्रश्न को दो बार पूछ लिया गया था. अभ्यर्थियों के मुताबिक बुकलेट नंबर-जे में एक प्रश्न पूछा गया था कि “निम्नलिखित में से रूढ़ शब्द कौन सा है?” अभ्यर्थियों के अनुसार यह प्रश्न एक बार क्वेश्चन नंबर-75 पर पूछा गया और यही प्रश्न दोबारा क्वेश्चन नंबर-88 पर पूछा गया. प्रश्नों के दोहराव को लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान भी दिखे कि इस प्रश्न पर अभ्यर्थियों को मार्क्स कैसे दिए जाएंगे.
जबकि इसी शिफ्ट की सामान्य अध्ययन (जीके) के प्रश्नों ने भी उन्हें काफी परेशान किया. अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि कोरोना महामारी से रिलेटेड कोई क्वेश्चन इसमें नहीं पूछा गया था.
वहीँ सेकंड शिफ्ट की परीक्षा के जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्नों को लेकर भी अभ्यर्थी काफी परेशान दिखे. सेकंड शिफ्ट की परीक्षा के प्रश्नों के बारे में अभ्यर्थियों का कहना है कि रीजनिंग में पूछे गए प्रश्नों ने उन्हें खूब उलझाया.
यह था यूपी बीएड का परीक्षा पैटर्न- आपको बता दें कि यूपी बीएड 2020 की यह परीक्षा दो शिफ्ट सुबह 09 से 12 और दोपहर 02 से 05 बजे तक आयोजित की गयी थी. जिसमें पहली शिफ्ट की परीक्षा में दो विषयों सामान्य ज्ञान और भाषा (हिंदी या इंग्लिश) की परीक्षा जबकि सेकंड शिफ्ट में भी दो विषयों जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और विषय योग्यता (आर्ट्स / साइंस / कॉमर्स / एग्रीकल्चर) से रिलेटेड प्रश्न पूछे गये थे. इनमें से प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न पूछे गए थे.
नेगेटिव मार्किंग की भी थी व्यवस्था- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था की गयी थी. जिसके तहत सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को दो अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाने की व्यवस्था की गयी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![एबीपी लाइव डेस्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/d86fbe67c8ffe87afeb3c4df161eb334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)