UP B.Ed Exam 2021 Postponed: उत्तर प्रदेश बीएड 2021 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित करने का फैसला लिया गया है. यह प्रवेश परीक्षा 19 मई 2021 को आयोजित होनी थी. लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. इससे पहले राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया था.
इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय को बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी मिली है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को बैठक के बाद यह फैसला लिया. राज्य में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू करने के लिए राज्य सरकार ने पूर्व रविवार को लॉकडाउन लगाया है.
इस सप्ताह तमाम केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कोरोना के खतरे के बीच टालने का फैसला लिया है. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने नीट पीजी परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था. अब तक तमाम परीक्षाएं पोस्टपोन हो चुकी हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसने सभी की परेशानियों को बढ़ा दिया है. तमाम राज्यों ने हालात पर काबू पाने के लिए सख्त पाबंदी लागू की हैं. महाराष्ट्र में हालात बेकाबू होने पर 1 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: JEE Exam 2021 Postponed: अप्रैल में होने वाली JEE मेन की परीक्षा टली, नई तारीख का होगा एलान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI