UP B.Ed Joint Entrance Exam Date: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाने वाली दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की आगामी प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीख अब 22 अप्रैल 2020 को निश्चित की गयी है. हालाँकि अभी यह परीक्षा तिथि विश्वविद्यालय के सक्षम अधिकारी के अग्रिम दिशा – निर्देशों के अधीन ही है. आगामी परीक्षा तिथि 22 अप्रैल 2020 के सबंध में निर्णय 19 अप्रैल 2020 को विश्वविद्यालय के परामर्शदात्री समिति द्वारा हुई एक आकस्मिक बैठक में लिया गया. जैसा कि आप सबको यह पता ही है कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित किया गया है.
इस परीक्षा के स्थगित होने से जहाँ एक तरफ परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को करारा झटका लगा है और इस परीक्षा के आगे बढ़ने से अब आगामी शैक्षिक सत्र के लेट होने का भी खतरा उत्त्पन्न हो गया है. वहीँ दूसरी तरफ अगर हम देखें तो इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अब तैयारी करने के लिए थोड़ा और अधिक समय मिल गया है. इसलिए अभ्यर्थी मिले हुए इस समय का सदुपयोग अपनी तैयारी को और बेहतर करने के लिए करें.
सामान्यतः यह देखा गया है कि परीक्षा स्थगित होने पर अभ्यर्थियों के अन्दर एक निराशा उत्पन्न हो जाती है और जब पुनः परीक्षा होती है तो परीक्षा परिणाम अपेक्षित नहीं होते हैं. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ऐसा कदापि न करें. क्योंकि इस परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों को सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों का आवंटन किया जाता है. इसलिए सरकारी और अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी लगातार जारी रखें. अपनी तैयारी को और धार देने के लिए परीक्षार्थियों को निम्नलिखित परीक्षा पैटर्न पर जरूर ध्यान देना चाहिए.
बीएड प्रवेश परीक्षा पैटर्न: दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 का पैटर्न कुछ इस प्रकार होगा-
इस परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र 3 घंटे का होगा तथा प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा. अर्थात इस परीक्षा का कुल पूर्णांक 400 अंकों का होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जाएँगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है जो कि एक तिहाई या (1/3) रखी गयी है.
नोट: निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी बहुत कुशलता पूर्वक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI