यूपी बीएड (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा 2020 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ
- उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020- 22 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि: 12 फरवरी 2020 को शाम00 बजे से
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलम्ब शुल्क): 6 मार्च 2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (विलम्ब शुल्क के साथ): 11 मार्च 2020
- प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि: 8 अप्रैल 2020
- प्रवेश परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि: 11 अप्रैल 2020
- ऑनलाइन प्रवेश काउंसलिंग प्रारंभ होने की संभावित तिथि: 1 जून 2020 से
- शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने की तिथि : 1 जुलाई 2020
- अभ्यर्थियों का सीधा प्रवेश एवं उनके प्रमाणन की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2020
नोट: किसी विशेष परिस्थिति में इन तिथियों में परिवर्तन का अधिकार आयोजक संस्थान लखनऊ विश्वविद्यालय के पास होगा. यदि इन तिथियों में किसी प्रकार का परिवर्तन किया गया तो इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा.
सीटों की संख्या – 2 लाख
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : विज्ञान / सामजिक विज्ञान / मानविकी विज्ञान वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. जबकि बीई / बीटेक के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक में 55% अंकों का होना अनिवार्य है. एससी/ एसटी अभ्यर्थियों के लिए केवल स्नातक परीक्षा का पास होना ही अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क :
उत्तर प्रदेश के सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए:
- बिना विलम्ब शुल्क के – रू. 1500/-
- विलम्ब शुल्क के साथ – रू. 2000/-
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए:
- बिना विलम्ब शुल्क के – रू. 750/-
- विलम्ब शुल्क के साथ – रू. 1000/-
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जायेगा. लिखित परीक्षा 8 अप्रैल 2020 को राज्य के विभिन्न जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जयेगी.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन केवल ऑनलाइन ही भेजने हैं. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई करें. जिसका लिंक नीचे दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI