UP B Ed Joint Entrance Examination Postponed: लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2020 को होने वाली थी. लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी करते हुए यह भी बताया कि यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020  की संभावित तिथि अब 22 मार्च 2020 को तय की जाएगी.


आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय को बठी बार यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को आयोजित कराने की जिम्मेदारी सौपीं गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा के आयोजन के लिए पांच कमेटियों का गठन किया गया है. ये कमेटियां यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 की पूरी प्रक्रिया अर्थात आवेदन से लेकर काउन्सलिंग तक का संचालन करती हैं.  


यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020  


बीएड एक दो वर्षीय पाठ्यक्रम है. यह देश के सरकारी और प्राइवेट कालेजों में अध्यापक बनने की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अब बीएड डिग्री धारकों को  सरकार के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्त करने को भी मान्यता दे दी.


यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020: आवेदन प्रक्रिया


उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी 2020 को शाम 4 बजे से आरंभ हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 मार्च 2020 तक चली. विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन की करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2020 थी.


यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू - 12 फरवरी 2020

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 6 मार्च 2020

  • लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 11 मार्च 2020

  • यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 की तारीख - 8 अप्रैल 2020 (स्थगित)

  • यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 रिजल्ट की तारीख - 5 मई 2020

  • ऑनलाइन काउंसलिंग की तारीख - 1 जून 2020

  • शैक्षणिक सत्र शुरू होने की तारीख - 1 जुलाई 2020

  • अभ्यर्थियों का सीधा प्रवेश और उनके प्रमाणन की तारीख - 10 जुलाई 2020


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI