Lucknow University Admission: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएलएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर ली है इसके तहत लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएलएड एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तिथि का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा 26 सितंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. यूपी बीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड 11 सितंबर को जारी किया जायेगा.
वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये थे वे एडमिट कार्ड जरी होनेके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें. इसकी जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल गया है तो वह लॉगिन पृष्ठ पर ' फारगोट पासवर्ड' लिंक के माध्यम से रीसेट कर सकता है.
BElEd प्रवेश परीक्षा में होंगे 100 सवाल
यूपी बीएलएड प्रवेश परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. प्रश्न भाषा की क्षमता, सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता एवं, मानसिक क्षमता के क्षेत्र से संबंधित होगा. इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय निर्धारित है.
परीक्षा के समय इन नियमों का करना होगा पालन
- परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पूर्व परीक्षा केद्र पर पहुंचना होगा.
- कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र के अन्दर और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
- परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो युक्त आईडी, पीने के लिए पानी की बोतल , सेनेटाइजर लेकर आना होगा.
- सभी स्टूडेंट्स को मास्क पहन कर आना होगा.
- गृह मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI