(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP B.Ed Counselling 2020 date: यूपी बीएड काउंसलिंग अब होगी नवंबर में, सत्र जनवरी 2021 से, पढ़ें डिटेल्स
उत्तर प्रदेश के बीएड संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग अब नवंबर 2020 में होगी. नया सत्र जनवरी 2021 से शुरू होगा.
UP B.Ed Counselling 2020 date: उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग अब नवंबर से होगी. तथा इसके लिए नए शैक्षिक सत्र 2020-21 की शुरुआत जनवरी 2021 से होगी. यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020-21 की काउंसलिंग के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को शासन की मंजूरी के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से भेजा जा रहा है.
बता दें कि यूपी बीएड की काउंसलिंग 19 अक्टूबर 2020 से शुरू होनी थी परन्तु कई राज्य विश्वविद्यालयों ने अभी तक स्नातक के फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम नहीं जारी किये है. जबकि बीएड काउंसलिंग में स्नातक फाइनल ईयर की मार्कशीट प्रस्तुत करना अनिवार्य है. ऐसे में जिस विश्वविद्यालयों या उनसे संबद्ध डिग्री कॉलेजों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किये गए उनके स्टूडेंट्स को फाइनल ईयर की मार्कशीट प्रस्तुत करना नामुमकिन है.
इन्हीं समस्यों को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड की काउंसलिंग टाल दी है. यूपी बीएड की काउंसलिंग दो बार टाली गई. पहली बार बीएड की काउंसलिंग सितम्बर 2020 में स्थगित की गई थी. उस समय कई विश्वविद्यालयों में स्नातक के फाइनल ईयर की परीक्षाएं नहीं हुई थी. उसके बाद 19 अक्टूबर 2020 को होने वाली काउंसलिंग स्थगित की गई.
विदित है कि इस काउंसिलिंग के माध्यम से यूपी के विभिन्न बीएड संस्थानों में बीएड की दो लाख से ज्यादा सीटें हैं जिन पर दाखिला होना है.
काउंसलिंग में हुए थे कई परिवर्तन
इस बार काउंसलिंग में कई परिवर्तन किये गए हैं. प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जाएगी. ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी. यह सुविधा अल्पसंख्यक संस्थानों में नहीं होगी. अभ्यर्थी काउंसलिंग के समय अपने सभी मूल प्रमाणपत्र साथ लेकर आयें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI