UP B.Ed 2020 Counselling Dates: 19 अक्टूबर से होगी UP B.Ed काउंसलिंग, यहां देखें काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
UP B.Ed 2020 Counselling Dates: 19 अक्टूबर से होगी UP BEd काउंसलिंग, यहां देखें यूपी बीएड काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
UP B.Ed 2020 Counselling Dates: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 {UP JEE -2020} का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 में सफल कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया. उत्तर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी. काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है कैंडिडेट्स वहां से इसे चेक कर सकेंगें.
एलयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ यह काउंसलिंग तीन चरणों में होगी. पहले चरण की काउंसलिंग मुख्य काउंसलिंग होगी. दूसरे चरण की काउंसलिंग को पूल काउंसलिंग और तीसरे चरण में सीधे दाखिला होगा.
काउंसलिंग में हुए कई परिवर्तन
इस बार काउंसलिंग में कई परिवर्तन किये गए हैं. प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जाएगी. ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी. यह सुविधा अल्पसंख्यक संस्थानों में नहीं होगी. अभ्यर्थी काउंसलिंग के समय अपने सभी मूल प्रमाणपत्र साथ लेकर आयें.
1 से 50 हजार तक स्टूडेंट्स शामिल होंगें पहले चरण की काउंसलिंग में,
यूपी बीएड के लिए पहले चरण की काउंसलिंग में 1st रैंक से 50000 रैंक तक के स्टूडेंट्स शामिल किये जायेंगें. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर से कर सकेंगें. काउंसलिंग शुल्क और कॉलेज की अग्रिम शुल्क 5000 रूपये जमा करने होंगें. पहले फेज में स्टूडेंट्स अपने पंजीकरण और विकल्प 20 से 22 अक्टूबर तक भर सकेंगें. 24 अक्टूबर को सीट आवंटित की जाएगी. 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक शुल्क का भुगतान किया जायेगा. जो कैंडिडेट्स शुल्क का भुगतान करेंगें उसी के साथ सीट कंफर्म हो जायेगी.
दूसरे फेज में रैंक 50,001 से 1,40,000 तक एवं पहले फेज 1 के छूटे कैंडिडेट्स शामिल होंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर से शुरू होगा. 25 से 27 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराकर विकल्प भरने होंगें. इनके लिए 29 अक्टूबर को सीट आवंटित की जायेगी. वहीँ 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सीट का कन्फर्मेशन और शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.
बता दें कि तीसरे फेज में 1,40,001 रैंक से 2,40,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स व चौथे फेज में 2,40,000 से ऊपर तक के रैंक वाले सभी उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी.
दूसरे चरण की काउंसलिंग
दूसरे चरण में 16 नवंबर 2020 से पूल काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और 25 नवंबर से तीसरे चरण में उम्मीदवारों को कॉलेजों द्वारा सीधे प्रवेश दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI