UP BEd JEE 2021: आज से शुरू हुए यूपी बीएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म भरने से पहले जान लें ये खास बातें
UP BEd JEE 2021: उत्तर प्रदेश के विभिन्न बीएड महाविद्यालयों के द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेंस एक्साम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 18 फरवरी से शुरू हो गई है.
UP BEd Joint Entrance Exam 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीएड (द्विवर्षीय) कोर्सेस में शैक्षणिक सत्र 2021-23 में दाखिला के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 18 फरवरी 2021 से शुरू हो गए हैं. जो कैंडिडेट्स यूपी बीएड जेईई 2021 के लिए आवेदन करना चाह रहें हैं वे अब इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यूपी बीएड जेईई 2021 की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. यूपी बीएड जेईई 2021 परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है.
राज्य के विभिन्न बीएड शिक्षाण संस्थानों से बीएड करने के इच्छुक कैंडिडेट्स लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर जाकर अपने फॉर्म ऑनलाइन मोड़ में अप्लाई कर सकते हैं. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी. इसके अलावा कैंडिडेट्स विलंब शुल्क के साथ 22 मार्च तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर पाएंगे.
जो कैंडिडेट्स यूपी बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2021 भरने जा रहें वे आवेदन फॉर्म भरने से पहले इन कुछ खास बातों को जान लेनी जरूरी हैं.
यूपी बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2021 भरने के लिए ज़रूरी बातें
- लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगी. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ कैंडिडेट्स अपने आवेदन 22 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 19 मई 2021 को किया जाना है इसके लिए एडमिट कार्ड 10 मई को जारी किया जायेगा, जबकि नतीजे की घोषणा 20 से 25 जून के मध्य की जायेगी.
- यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उत्तर प्रदेश के सामान्य एवं ओबीसी एवं अन्य राज्यों के सभी कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. यूपी के एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 750 रूपये शुल्क देने होंगे. जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के लिए विलंब शुल्क 1000 रुपये तथा यूपी के एससी एवं एसटी उम्मीदवारो के लिए विलंब शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.
- यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए जबकि बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए.
- ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जुलाई से होगी, तथा नया शैक्षिक सत्र 2 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI