UP B.Ed JEE 2024: अब बिना लेट फीस के 31 मार्च तक करें अप्लाई, आगे बढ़ी आवेदन करने की आखिरी तारीख
UP B.Ed 2024 Registration: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. इसके लिए लेट फीस भी नहीं देनी होगी.
![UP B.Ed JEE 2024: अब बिना लेट फीस के 31 मार्च तक करें अप्लाई, आगे बढ़ी आवेदन करने की आखिरी तारीख UP BEd JEE 2024 Registration Date Extended Without Late Fees Till 31 March at bujhansi.ac.in UP B.Ed JEE 2024: अब बिना लेट फीस के 31 मार्च तक करें अप्लाई, आगे बढ़ी आवेदन करने की आखिरी तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/3391abd8d822cdf40f097b77397a8e461709787818455140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP B.Ed JEE 2024 Registration Last Date Extended: उत्तर प्रदेश बैचलर इन एजुकेशन ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. यूपी बीएड जेईई 2024 के लिए अब 31 मार्च 2024 तक फॉर्म भरा जा सकता है. इस तारीख तक आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की लेट फीस भी नहीं देनी होगी.
लेट फीस के साथ इस तारीख तक मौका
यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी गई है. पहले अंतिम तारीख 3 मार्च थी जबकि लेट फीस के साथ 10 मार्च तक अप्लाई किया जा सकता था. इन दोनों ही तारीखों को बदल दिया गया है. अब बिना लेट फीस के 31 मार्च तक और लेट फीस के साथ 1 से 7 अप्रैल 2024 के बीच अप्लाई किया जा सकता है.
यहां से भरें फॉर्म
वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए बीयू की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - bujhansi.ac.in. यहीं से आप डिटेल और अपडेट भी पता कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bujhansi.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर UP BEd JEE 2024 पोर्टल लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर रजिस्ट्रेशन लिंक होगा.
- रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें
- अब लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अगले चरण में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भर दें.
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर का साइज सही अपलोड हो, ये चेक कर लें.
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और पेज डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें.
- इसकी जरूरत आगे पड़ सकती है. अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें.
यह भी पढ़ें: परीक्षा देने के लिए घर से लाइये आंसर-शीट, यहां केवल प्रश्न-पत्र दिया जाएगा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)