UP Bed JEE 2020: उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी 09 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली है. इस बार की यह प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय आयोजित करवा रहा है. आशा है कि एलयू बीएड- 2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 जुलाई 2020 तक जारी कर देगा. बीएड 2020 की प्रवेश परीक्षा कोरोना महामारी के कारण अभी तक दो बार स्थगित भी की जा चुकी है.


यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा-2020


आपकी जानकारी के बता दें कि इस साल की बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल करीब 4 लाख 31 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 1089 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए एलयू ऐसा प्रयास कर रहा है कि प्रवेश परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र के रूप में उसे उसका गृह जनपद ही प्राप्त हो जाय. इस साल बीएड प्रवेश परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि इस बार केवल गवर्नमेंट और गवर्नमेंट एडेड संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है.


ऐसे कराई जाएगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा


इस भयंकर कोरोना महामारी के बीच 09 अगस्त 2020 को आयोजित कराई जाने वाली यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा को इस प्रकार से आयोजित कराया जाएगा.




  • हर परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजेशन प्रभारी को तैनात किया जाएगा.

  • रीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्र की पूरी बिल्डिंग के साथ ही साथ फर्नीचर को भी सैनिटाइज किया जाएगा.


हर परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. यदि थर्मल स्कैनिंग के दौरान किसी अभ्यर्थी के शरीर का टेम्परेचर अधिक मिलता है तो उस अभ्यर्थी को आईसोलेशन में बैठाकर परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा के समय अभ्यर्थी के पास यदि मास्क या सैनिटाइजर नहीं है तो उसकी व्यवस्था भी परीक्षा केंद्र पर की जाएगी.


DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI