UP BEd JEE Results: यूपी बीएड 2022 परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए गए. उम्मीदवार यूपीबीईडी की आधिकारिक साइट upbed2022.in पर चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Exam) की लिखित परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को हुआ था. इस परीक्षा का आयोजन राज्य भर में किया गया था. ये परीक्षा राज्य के 75 जिलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी.
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था, प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. इस वर्ष यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. दो पालियों में आयोजित हुई इस प्रवेश परीक्षा में 6 लाख 15 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. प्रवेश परीक्षा दो भागों में आयोजित की गई थी और प्रत्येक भाग में 2 अंक के 100 प्रश्न थे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे थी.
इस वर्ष महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी यादव ने पहला स्थान पाया है, उन्हें 359.66 अंक मिले हैं. वहीं, प्रयागराज की नीतू यादव 358 नंबर के साथ दूसरे और अभय कुमार गुप्ता 349.333 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को यूपी बीएड की आधिकारिक साइट upbed2022.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध यूपी बीएड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Army Agniveer Admit Card 2022: आर्मी अग्निपथ योजना भर्ती के लिए जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI