UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 4 मई से हो सकता है शुरू
यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 4 मई से शुरू हो सकता है.
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड -2020 परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड -2020 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य 04 मई 2020 से शुरू किया जा सकता है यदि 03 मई 2020 को कोरोना वायरस को लेकर स्थितियां सामान्य हो गयी.
एक नजर यूपी बोर्ड -2020 परीक्षा पर:
बता दें कि यूपी बोर्ड -2020 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू होकर, 03 मार्च तक हाई स्कूल की तथा 06 मार्च 2020 तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सम्पन्न हुयी थीं.
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 56 लाख से ऊपर छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें कई लाख छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी. छात्रों की संख्या को देखते हुए प्रदेश भर में कुल लगभग 7786 सीसीटीवी युक्त परीक्षा केंद्र बनाये गए थे.
इन परीक्षा केद्रों में से 451 परीक्षा केन्द्रों को राजकीय विद्यालयों में, 3401 परीक्षा केन्द्रों को सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों में तथा 3934 परीक्षा केंद्र वित्तविहीन विद्यालयों में बनाया गया था. प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक – एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था तथा इन नियंत्रण कक्षों के ऊपर एक प्रदेश स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था. इन नियंत्रण कक्षों के द्वारा ही पूरे प्रदेश की परीक्षा की निगरानी की जा रही थी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI