UP Board 10th 12th Exam center 2021: उत्तर प्रदेश के कुल 22172 स्कूलों यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में केंद्र निर्धारण के लिए सूचनाएं अपडेट की है. इन स्कूलों ने यह सूचनाएं यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.inपर अपलोड कर दी हैं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण के लिए 5 दिसंबर तक स्कूलों को उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा अपडेट करना था.
वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले 27823 स्कूलों में से 22172 स्कूलों ने अपने पिछले वर्ष की सूचनाओं को आवश्यकतानुसार आंशिक रूप से अपडेट किया है. यूपी बोर्ड के सचिव सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि शेष 5651 स्कूलों ने अपनी पिछली सूचनाओं में किसी प्रकार के अपडेशन की जरुरत नहीं समझी.
जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई टीमें स्कूलों के सूचनाओं का भौतिक सत्यापन 20 दिसंबर तक करेंगें. उसके बाद वे अपनी रिपोर्ट 26 दिसंबर तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर देंगें.
एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी
स्कूलों में सुविधाओं का सत्यापन करने के लिए सभी तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. निरीक्षण के बाद ये कमेटियां जिला कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी. इस कमेटी की अध्यक्षता एसडीएम करेंगें जिसमें तहसीलदार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सदस्य, और सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक या जीआईसी के प्रधानाचार्य को सदस्य सचिव बनाया गया है.
यूपी बोर्ड ने 1923 में अपनी पहली परीक्षा आयोजित की, जिसमें केवल हाईस्कूल की परीक्षा में 5,655 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 89 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीँ 2020 में, बोर्ड ने अपनी परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले 5.43 मिलियन (54.3 लाख) स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें हाई स्कूल में 2.95 मिलियन और इंटरमीडिएट में 2.48 मिलियन थे. इनके लिए प्रदेश के 75 जिलों में 7783 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI