UP Board Exam Schedule: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होंगी. जबकि इंटरमीडिएट में पहली परीक्षा सैन्य विज्ञान की होगी.
54 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से प्रारंभ होकर जनवरी चलेंगी. वहीं, इस वर्ष कुल 54,38,597 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिसमें से 27,40,151 परीक्षार्थी हाईस्कूल के लिए और 26,98,446 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के लिए पंजीकृत हैं.
ये भी पढ़ें-
ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए रखी जाएगी निगरानी
इस बार बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए खास इंतजाम किए हैं. इन परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. साथ ही ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह ने क्या कहा?
वहीं, यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह ने कहा कि वे पहली बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगी. नकल रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीतियों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, जिससे परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे.
बताते चलें कि 2024 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. साथ ही परीक्षाएं दो शिफ्टों में संपन्न कराई गईं. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित हुई थी.
ये भी पढ़ें-
कोच्चि के CBSE स्कूलों ने मार्क्स या ग्रेड की जगह इमोजी को अपनाया, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI