कुछ देर में जारी किया जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का शेड्यूल
यूपी बोर्ड मुख्यालय से थोड़ी देर में बोर्ड परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी किया जाएगा. शेड्यूल यूपी बोर्ड के डायरेक्टर विनय कुमार पाण्डेय जारी करेंगे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. विस्तृत समय सारणी जल्द ही आधिकारिक साइट पर जारी की जाएगी. इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी. 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों यूपी बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी होने का बेसब्री से इंतजार है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राएं परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिसियल साइट upmsp.edu.in पर नजर बनाकर रखें. जानकारी अनुसार थोड़ी देर में बोर्ड परीक्षा 2022 का यूपी बोर्ड मुख्यालय से शेड्यूल जारी होगा. बोर्ड द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड के डायरेक्टर विनय कुमार पाण्डेय शेड्यूल जारी करेंगे. उनके साथ यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल भी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा तैयारी की जा रही है. साथ ही इन परीक्षाओं में किसी प्रकार की नकल न हो इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां की गईं हैं.
इन चरणों के माध्यम से कर सकेंगे परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड
- चरण 1: सबसे पहले विद्यार्थी को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
- चरण 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए डेट शीट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- चरण3: अब डेटशीट छात्रों की स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.
- चरण 4: इसके बाद छात्र शेड्यूल देखें व डाउनलोड कर लें.
- चरण 5: छात्र-छात्राएं अपनी सुविधा के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है International Women's Day, ये है इसके पीछे का इतिहास
CBSE इस सप्ताह घोषित कर सकता है 10वीं और 12वीं के नतीजे, छात्र इस प्रकार देख सकेंगे रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI