UP Board 10th-12th Improvement Exam: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा आज से शुरू
UP 10th-12th Improvement Exam: यूपी में आज से 10वीं-12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा शुरू हो गई हैं. ये परीक्षाएं उन छात्रों के लिए है जो ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया में मिले मार्क्स से खुश नहीं थे
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 18 सितंबर यानी आज से कक्षा 10 और कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा शुरू कर रही है. यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की आज से शुरू हो रही परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया द्वारा प्राप्त मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे. यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 6 अक्टूबर को समाप्त होगी. . परीक्षाएं दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जा रही हैं.
इम्प्रूवमेंट परीक्षा में मिले मार्क्स फाइनल माने जाएंगे
बता दें कि यूपीएमएसपी ने 31 जुलाई को कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम का कुल पासिंग प्रतिशत 99.53 फीसदी था, जबकि यूपी इंटर कक्षा 12वीं का पासिंग प्रतिशत 97.88% था. यूपीएमएसपी ने कहा है कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अब फाइनल माना जाएगा.
चुने हुए परीक्षा केंद्रों पर हो रही है 10वीं-12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड चुने हुए परीक्षा केंद्रों पर यूपीएमएसपी इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित कर रहा है. हालांकि सरकारी आदेशों के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण राज्य में दो दिन 17 और 18 सितंबर को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. लेकिन 10वीं और 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए जिन स्कूलों को एग्जाम सेंटर बनाया गया है वहां नियमानुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
AP LAWCET 2021: आंध्र प्रदेश लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के हॉल टिकट जारी, 22 सितंबर को है परीक्षा
JAC Delhi 2021: जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग वेबसाइट 2021 लॉन्च, चेक करें एप्लीकेशन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI