UP Board 10th 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 27 जून को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. स्टूडेट्स और अभिभावक यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्सर देखने को मिलता है कि रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं पास करने वाले छात्र अपने करियर ऑप्शन को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन में नजर आते हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ अच्छे करियर ऑप्शन...
12वीं के बाद इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
12वीं पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम से जुड़े स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल की दिशा में करियर बनाने में लग जाते हैं. साइंस स्ट्रीम वाले छात्र 12वीं के बाद डिग्री कोर्स (बीटेक या बीई) भी कर सकते हैं. तो वहीं, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए भी कई कोर्सेज मौजूद हैं जिसमें, बीएएलएलबी, चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए), बीसीए, कुकिंग कोर्स, लॉ कोर्स, मैनेजमेंज कोर्सेज, इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स, एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्सेज, फैशन डिजाइन कोर्स शामिल हैं. छात्र बीए, बी.कॉम में भी एडमिशन ले सकते हैं.
मन मुताबिक फील्ड का करें चुनाव
किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले ये सवाल एक बार खुद से जरूर पूछें कि आप जिस कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे हैं उसमें आपको रुचि है या नहीं. क्योंकि कई बार देखने को मिलता है स्टूडेंट्स एडमिशन तो ले लेते हैं लेकिन उन्हें बाद में एहसास होता है कि उन्होंने अपने इंस्ट्रस्ट से जुड़े कोर्स में दाखिला नहीं लिया है. भविष्य में आपके साथ ये परेशानी न हो, इसलिए एडमिशन लेने से पहले उस कोर्स के बारे में गंभीरता से विचार करें.
ये भी पढ़ें:
UP Board Result 2020: UP बोर्ड के स्टूडेंट्स को पहली बार मिलने जा रही है डिजिटल साइन वाली मार्कशीट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI