UP Board 10th,12th Result 2021: यूुपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ये है लेटेस्ट अपडेट
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किए जाने की तारीख अभी तक राज्य बोर्ड द्वारा घोषित नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि इस हफ्ते यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
![UP Board 10th,12th Result 2021: यूुपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ये है लेटेस्ट अपडेट UP Board 10th, 12th Result 2021: UP Board's 10th-12th class result will be announced soon, here is the latest update UP Board 10th,12th Result 2021: यूुपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ये है लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/b95e9b55c18693a977a1e9e4036ef07b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम इस हफ्ते जारी किए जाने की पूरी संभावना है. हालांकि अभी तक यूपी 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षा परिणाम 2021 की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिनआईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के नतीजे 2021 घोषित होने के साथ ही यूपी बोर्ड के 56 लाख से ज्यादा छात्रों की बैचेनी बढ़ गई है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी बोर्ड को 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने का आदेश दिया है. अब कोर्ट से तय तारीख में महज चार दिन बाकी हैं, लेकिन यूपी बोर्ड अभी तक 10वीं का रिजल्ट 2021 की तारीख भी घोषित नहीं कर पाया है. आलम यह है कि अभी तक यूपी बोर्ड 12वीं के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट upboard.nic.in पर अपलोड नहीं किए गए हैं. हालांकि यूपी बोर्ड के 10वीं के रोल नंबर 10 जुलाई को ही अपलोड कर दिए गए थे.
UP 10वीं-12वीं बोर्ड का परिणाम ऐसे कर पाएंगे चेक
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
2- यूपी 10वीं परिणाम 2021 या यूपी 12 वीं परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
3- मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें.
4- यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
5- अपना परिणाम चेक करें और डाउनलोड कर लें.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम 2021 जारी किए जाने के बाद इन आधिकारिक वेबसाइटों पर चेक किया जा सकेगा results.upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in, upresult.nic.in, upmsp.edu.in.
इस आधार पर तैयार किया गया है यूपी 10वीं-12वीं बोर्ड का परिणाम
कोरोना महामारी की वजह से इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा कैंसल कर दी गई थी. इस वजह से इस साल, कक्षा 10 के लिए, बोर्ड ने 50: 50 का फॉर्मूला तैयार किया है, जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 के मार्क्स को दिए गए हैं और बाकी के 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को दिया गया है. वहीं बोर्ड के मुताबिक कक्षा 12 के छात्रों को उनके कक्षा 10 और कक्षा 11 वी 12वीं के प्री बोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे. कुल अंकों में से, 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, 10 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड और 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11 की परीक्षा के लिए दिया जाएगा.
बता दें कि इस साल इस साल यूपी बोर्ड के 56 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कक्षा 12 के लिए लगभग 29,94,312 और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,09,501 छात्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Punjab Police Recruitment 2021: SI के 560 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)