प्रयागराज: लंबे इंतजार के बाद आज उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज जारी हो रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी बोर्डों से 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने को कहा था.
आज जारी होने वाले 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट में छप्पन लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिसमें आवेदन करने वाले सभी छात्र बिना परीक्षा के ही परिणाम जान सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्री और डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
माध्यमिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर विनय कुमार पांडे ने नतीजे घोषित किए जाने की जानकारी दी है. यूपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स उनके अभिभावकों और टीचरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सभी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्रों के अंक पत्र आज अपलोड कर दिए जाएंगे.
10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा ABP नेटवर्क की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे. बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 56 लाख 3 हजार 813 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29 लाख 94 हजार 312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26 लाख 9 हजार 501 छात्र कक्षा 10वीं के छात्र हैं.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली विधानसभा से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित, किसानों से बातचीत की उठाई मांग
रूस में बनी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V और कोविशील्ड का ‘कॉकटेल खुराक’ पूरी तरह सुरक्षित और कारगर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI