UP Board Admit Card 2020: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  प्रयागराज की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं. सभी छात्र जिन्होंने यूपी बोर्ड के 10वीं / 12वीं कक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरे थे वे अपने एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं.


परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डायरेक्ट ऑफिशियल साइट से खुद डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्  प्रयागराज ने एडमिट कार्ड को 31 जनवरी 2020 तक छात्रों को उपलब्ध करा देने के निर्देश दिए हैं. सभी विद्यार्थी जिस स्कूल से अपने आवेदन भरे हैं वे वहीं से 31 जनवरी 2020 तक अपने एडमिट कार्ड ले सकते हैं.


विदित हो कि यूपी बोर्ड इसके पहले कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर चुका है जो कि आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है. UP Board की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होने वाली हैं. हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होकर 3 मार्च 2020 को खत्म हो रही हैं. वहीं यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं  की परीक्षाएं भी 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी जबकि ये परीक्षाएं 6 मार्च 2020 को खत्म होंगी.


इन परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 15 मार्च 2020 से शुरू होकर 25 मार्च 2020 को खत्म होगा. अतः इनके मूल्यांकन में पिछले बार की तुलना में 15 दिन के बजाय 10 दिन लगेगा.


बता दें कि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी 2019 को शुरू हुई थीं. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 14 कार्य दिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 कार्य दिवसों में संपन्न हुई थीं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI