UP Board: 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी
बोर्ड परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड 2020 आज जारी किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2020 में परीक्षा की तारीखें, परीक्षा का समय और विषयों के नाम के साथ-साथ परीक्षा केंद्र का नाम और पता होगा.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड, यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आज जारी कर सकता है. 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी, 2020 से शुरू होगी. एडमिट कार्ड स्कूलों को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे और उन्हें इसे छात्रों को उपलब्ध कराना होगा. स्कूल एडमिट कार्ड पर मुहर (stamp) लगाकर स्टूडेंट्स को देंगे. अभ्यर्थियों को प्रत्येक परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड को अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा. बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड में उनके नाम, रोल नंबर और परीक्षा के स्थान का विवरण होगा. संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य स्कूल की आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके आधिकारिक वेबसाइट से छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को एडमिट कार्ड प्रदान करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा.
UP Board 2020 How to download Admit Card - यूपी बोर्ड 2020 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 1. स्कूलों के प्रधानाचार्य को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsmp.edu.in पर जाने की सलाह दी जाती है. 2. स्क्रीन के सीधे कोने पर दिखाई देने वाले डाउनलोड सेक्शन पर जाएं. 3. 10 वीं और 12 वीं कक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले लिंक पर क्लिक करें. 4. छात्रों के विवरण को दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. 5. एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें. 6. एडमिट कार्ड पर मुहर लगाएं और छात्रों को प्रदान करें.
10वीं और 12वीं बोर्ड दोनों की परीक्षाएं दो शिफ्ट सुबह और दोपहर में आयोजित होंगी. यूपी बोर्ड 10 वीं परीक्षा 2020, 12 दिनों तक जारी रहेगी जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों की इंटरमीडिएट परीक्षा 15 दिनों तक चलेगी. 15 से 25 मार्च तक कॉपियों की जांच की जाएगी. उसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
ये भी पढ़ें:
NIFT Answer Key 2020: निफ्ट आंसर की 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI