27 जून को आएगा यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस बार कई चीजें होंगी पहली दफा
लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो रहा है. 27 जून को यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आएगा.
लखनऊ, शैलेश अरोड़ा: यूपी बोर्ड के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द ही खत्म होगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 जून को घोषित किया जाएगा. वैसे तो यूपी बोर्ड की कॉपियो का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना के चलते एक दिन बाद ही मूल्यांकन स्थगित करना पड़ गया था.
51,30,481 छात्र -छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार
इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में कुल 56,11,072 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 51,30,481 ने परीक्षा दी. 10वीं में कुल 30,24,632 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से 2,79,656 अनुपस्थित रहे और 27,44,976 ने परीक्षा दी. इसी तरह 12वीं में कुल 25,86,440 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से 2,00,935 अनुपस्थित रहे और 23,85,505 ने परीक्षा दी.
इस बार मार्कशीट पर हिंदी में भी नाम
पहली बार स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर उनका और माता-पिता का नाम इंग्लिश के साथ ही हिंदी में भी लिखा मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ये व्यवस्था हाइकोर्ट के एक आदेश के क्रम में लागू की है.
ऑनलाइन होंगे स्क्रूटनी के आवेदन
इस बार से स्क्रूटनी के आवेदन ऑनलाइन होंगे, यानी छात्र-छात्राओं को इसके लिए कॉलेज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. स्क्रूटनी की व्यवस्था ऑनलाइन होने के चलते आवेदन के समय को कम किया जाएगा. पहले स्क्रूटनी के आवेदन के लिए 30 दिन का वक्त मिलता था, लेकिन अब 25 दिन का वक्त हो सकता है.
पहली बार इंटर में भी कम्पार्टमेंट का मौका
पहली बार यूपी बोर्ड में हाई स्कूल के तर्ज पर ही इंटर यानी 12वीं में भी कम्पार्टमेंट की व्यवस्था लागू की गई है. इसका मतलब है अगर कोई छात्र किसी एक विषय मे फेल हो जाता है, तो वो उस एक विषय के लिए अलग से परीक्षा दे सकता है. इससे उसका पूरा साल बर्बाद होने से बचेगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI