UP Board 10th Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड के दसवीं की परीक्षा तारीख जारी, जानिए किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम
UP Board 10th Exam Dates Released: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं. दोनों ही क्लास के एग्जाम 16 फरवरी से शुरू होंगे.
UP Board 10th Date Sheet 2023 Released: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) के दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और बोर्ड ने परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं. यूपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से आयोजित होंगी. 16 फरवरी से शुरू होकर एग्जाम 03 मार्च 2023 तक चलेंगे. कुल 14 दिनों के अंदर परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी. वे छात्र जो इस साल की यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड शेड्यूल कुछ समय में चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट पर नहीं हुआ है जारी
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परीक्षा टाइम-टेबल अभी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज नहीं किया गया है. जल्द ही दसवीं की परीक्षा तारीखें बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक की जा सकेंगी.
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
ये भी जान लें कि यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11.15 बजे की होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 से 5.15 बजे के बीच आयोजित होगी.
हाल ही में जारी हुई है प्री बोर्ड परीक्षा की तारीखें
यूपीएमएसपी ने हाल ही में प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी जारी की हैं. यूपी बोर्ड दसवीं के प्री बोर्ड पेपर 16 जनवरी से 20 जनवरी 2023 के बीच आयोजित होंगे. इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 31,16,458 स्टूडेंट्स भाग लेंगे.
वेबसाइट से ऐसे करें चेक
- यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर डेटशीट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- यहां यूपी बोर्ड 10th स्कीम 2023 नाम का पीडीएफ लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर डेटशीट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां से आपको लेटेस्ट अपडेट पता चलेंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI