(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP 10th Exam 2024 Date: यूपी बोर्ड ने किया बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान, इस दिन से शुरू होगी 10वीं क्लास की परीक्षा
UP Board Exam 2024 Date Sheet: यूपी बोर्ड ने क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो कर 9 मार्च तक चलेंगी.
UP Board Exam 2024 Date Sheet Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. इस बार बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चलेंगे. विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इस बार बोर्ड एग्जाम के लिए हुए रजिस्ट्रेशन पिछले वर्ष की तुलना में कम हैं. बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 8:30 से लेकर 11:45 और दूसरी दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:15 तक चलेगी. 10वीं क्लास की परीक्षा पहली पाली में हिंदी और प्राथमिक हिंदी विषयों को होगी. जबकि पहले दिन दूसरी पाली में क्लास 10 के लिए वाणिज्य विषय की परीक्षा का होना तय किया गया है.
UP Board Exam 2024 Date Sheet Out: कैसे करें डेट शीट डाउनलोड
- स्टेप 1: डेट शीट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
- स्टेप 2: अब छात्र होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: इसके बाद छात्र इंटर परीक्षा की तारीख वाले लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: फिर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी
- स्टेप 5: इसके बाद टाइम टेबल को चेक करें और उसे डाउनलोड करें
- स्टेप 6: आखिरी में विद्यार्थी टाइम टेबल का प्रिंट निकाल लें
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक चेक करें डेटशीट
यह भी पढ़ें- UP 12th Exam 2024 Date: इस दिन से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, यहां देखें टाइम टेबल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI