यूपी बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट 29 अप्रैल को आएंगे
UP Board results 2018: यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''UPMSP 29 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर देगा.''
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 29 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करेगा. यूपी बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर उपलब्ध होंगे.
पिछले साल तेजस्वी देवी ने 95.83% मार्क्स के साथ 10वीं क्लास में टॉप किया था. यूपी बोर्ड ने इस साल परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए खास प्रबंध किए थे. यूपी सरकार ने एग्जाम सेंटर पर नकल रोकने के लिए CCTV कैमरों का इस्तेमाल किया था.हालांकि फिर भी एग्जाम के दौरान नकल के कुछ मामले सामने आए थे.
यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''UPMSP 29 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर देगा.'' इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 66.37 लाख बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 36.55 लाख बच्चों ने 10वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं. पहले दिन 53,100 बच्चों ने एग्जाम नहीं दिए.
अगर 29 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट मिलने में देरी होती है तो आप examresults.et या फिर indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पिछले साल 10वीं क्लास में 81.18 स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI