UP Board 10th Result 2021 Date: इस तारीख तक घोषित होंगे UP बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा के परिणाम
UP Board 10th Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जुलाई के दूसरे सप्ताह में 10वीं और 12वी का परिणाम घोषित कर सकता है. इस साल कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थीं.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जुलाई के महीने में कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम 2021 घोषित करने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने हाल ही में कहा था कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में घोषित किया जाएगा.
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 56 लाख छात्रों ने कराया नामांकन
यूपी बोर्ड के परिणाम एक बार जारी कर दिए जाएंगे तो वह UPMSO की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध होंगे.सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2021 के लेटेस्ट अपडेट के लिए रेग्यूलर रूप से यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करे. बता दें कि इस साल 56 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए नामांकन किया था.
20 जून को यूपी 10वीं-12वीं का मूल्यांकन मानदंड जारी किया गया
उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 जून को यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) कक्षा 10 के लिए मार्किंग स्कीम 50-50 फार्मूले पर आधारित होगी. इसमें कक्षा 9 के फाइनल मार्क्स को 50 प्रतिशत अंक और कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले मार्क्स को 50 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे.
कक्षा 12वीं का रिजल्ट इस फॉर्मूले पर होगा तैयार
वहीं कक्षा 12 के लिए 50-40-10 के फॉर्मूले को अपनाया जाएगा. जिसके तहत कक्षा 10 के फाइनल मार्क्स को 50 प्रतिशत वेटेज, 11वीं के (हाफईयरली या फाइनल मार्क्स) 40 प्रतिशत वेटेज और कक्षा 12वीं के प्री-बोर्ड को 10 प्रतिशत वेटेज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
RBSE 10th Result 2021 Date: राजस्थान बोर्ड 17 जुलाई तक जारी कर सकता है 10वीं कक्षा का रिजल्ट
ISRO में ग्रेजुएट, टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप के लिए करें आवेदन, 22 जुलाई है लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

