UPMSP UP Board 10th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही यूपी बोर्ड दसवीं के नतीजे रिलीज करने के विषय में जानकारी देगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है, वे ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें और यहां से भी इंफॉर्मेशन पाते रहें. एक बार रिलीज होने के बाद रिजल्ट यूपीएमएसपी की इन आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है, जिनका पता ये है – results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in.


इतने छात्रों को है रिजल्ट की प्रतीक्षा


यूपी बोर्ड दसवीं के रिजल्ट का इंतजार बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को है. कुल मिलाकर इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 58,85,745 कैंडिडेट्स बैठे हैं. इनमें से दसवीं के 31,16,487 छात्र शामिल हैं बाकी 27,69,258 कैंडिडेट्स बारहवीं के हैं. कुल मिलाकर 31 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को दसवीं का रिजल्ट रिलीज होने का इंतजार है.


कब तक जारी हो सकते हैं नतीजे


नतीजे जारी होने के पहले वह तारीख जारी होगी जिस दिन रिजल्ट आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. ये भी अनुमान है कि नतीजे 27 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते हैं. ऐसे में रिजल्ट रिलीज की तारीख की घोषणा बहुत जल्द हो सकती है. छात्र अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें.


इतने एग्जामिनर्स ने की है कॉपी चेक


यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट रिलीज के लिए इस बार 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. इस काम के लिए यूपीएमएसपी ने 1,43,933 निरीक्षकों को नियुक्त किया था. अलग-अलग बात करें तो इनमें से 1.86 करोड़ कॉपियां हाईस्कूल की हैं जिन्हें 89,698 एग्जामिनर्स ने चेक किया. वहीं 1.33 करोड़ कॉपियां इंटरमीडिएट की हैं जिन्हें 54,235 एग्जामिनर्स ने चेक किया.


फेक न्यूज से बचकर रहें


इस बीच छात्रों की रुचि और एक्साइटमेंट को देखते हुए कुछ शरारती तत्व बार-बार रिजल्ट रिलीज को लेकर अफवाह फैलाते रहते हैं. कई बार रिजल्ट जारी होने की गलत तारीखों की सूचना दी जा चुकी है. छात्रों से अनुरोध है कि वे इस तरह की अफवाहों पर यकीन न करें और केवल विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें.


यह भी पढ़ें: CAPF के बाद अब SSC MTS और CHSL परीक्षाएं भी होंगी रीजनल भाषाओं में 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI