UP Board Exam 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् या यूपी बोर्ड की 2021 की परीक्षाएं फरवरी की बजाय मार्च या अप्रैल में आयोजित की जाएंगी. इस संबध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बोर्ड के 2020-2021 का एकेडमिक कैलेंडर जारी करते हुए यह जानकारी साझा किया है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए कैलेंडर को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. स्टूडेंट्स इस कैलेंडर को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं.


बोर्ड सचिव द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च या अप्रैल में आयोजित की जाएंगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और अभी तक स्टूडेंट्स की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है. बोर्ड सचिव के मुताबिक यह एकेडमिक कैलेंडर 2020-2021 के लिए एक संभावित कैलेंडर है जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते बदलाव भी किया जा सकता है.




यूपी बोर्ड द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर 2020-2021 के महत्वपूर्ण बिंदु




  1. कोरोना महामारी के कारण एकेडमिक ईयर 2020-21 में माध्यमिक विद्यालयों में 18 अगस्त 2020 से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होने की दशा के मुताबिक-

  2. विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होने की तारीख- 18-08-2020. .विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन या ऑफ लाइन मोड में मंथली एग्जाम का आयोजन- प्रत्येक महीने के लास्ट हफ्ते में.

  3. विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन या ऑफ लाइन मोड में शिक्षण कार्य पूरा किए जाने की तारीख- 31-01-2021.

  4. विभिन्न कक्षाओं के प्रैक्टिकल एक्साम्स का आयोजन- फरवरी-2021 के फर्स्ट और सेकंड वीक में.

  5. प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन- फरवरी-2021 के थर्ड और फोर्थ वीक में.

  6. 9वीं और 11वीं कक्षा के इयरली होम एग्जाम का आयोजन- फरवरी-2021 के थर्ड और फोर्थ वीक में.

  7. 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन- मार्च या अप्रैल 2021 में.

  8. आगामी एकेडमिक ईयर 2021-2022 के शुरू होने की तारीख- अप्रैल


नोट- उपरोक्त तारीखें भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों के अधीन होंगी.    




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI