UP Board 12th Practical Exam Update: यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का परीक्षाफल जून के तीसरे या अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. परन्तु उसके पहले यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के उन छात्रों का प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी जिनका प्रैक्टिकल परीक्षा किसी कारण से छूट गई थी. ताकि उन स्टूडेंट्स का भी रिजल्ट सभी के साथ ही जारी किया जा सके.
यूपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं के छूटे स्टूडेंट्स के लिए प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर चुका है ये परीक्षाएं 9 और 10 जून को होनी हैं. इसके अब बोर्ड ने परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा का प्रयोगात्मक परीक्षा देनी है वे यहाँ से परीक्षा केंद्रों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड 12 वीं प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीआईओएस नरेंद्र शर्मा ने बताया, प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे प्रयागराज, इटावा, उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, औरैया, बलरामपुर रायबरेली, और बांदा आदि जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भूगोल के विद्यार्थी राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर, कंप्यूटर साइंस का अमीनाबाद इंटर कॉलेज, गृह विज्ञान जीजीआईसी सीतापुर, 138 संगीत गायन, संगीत वादन नारी शिक्षा निकेतन लखनऊ, ग्रंथ शिल्प आमिरुदौला इस्लामिया कॉलेज लखनऊ, मिलिट्री साइंस बीएनएसडी इंटर कॉलेज कानपुर में आयोजित की जाएगी.
वहीँ कृषि शस्य विज्ञान भाग प्रथम कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि वनस्पति इंटर भाग एक, कृषि जंतु विज्ञान भाग दो, कृषि रसायन विज्ञान भाग दो, कृषि पशुपालन भाग दो की परीक्षा राजकीय जुबली लखनऊ, काष्ठ शिल्प सीएवी इंटर कॉलेज प्रयागराज, सिलाई नारी शिक्षा निकेतन में होगी.
परीक्षा केंद्र की सूची
- पाकशास्त्र महिला ग्राम इंटर कॉलेज, सूबेदारगंज (प्रयागराज)
- मानव विज्ञान खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, हरजेंद्र नगर (कानपुर)
- कताई एवं बुनाई राजकीय कॉलेज (इटावा)
- बैकिंग राजकीय जुबली इंटर कॉलेज (लखनऊ)
- रेडियो एवं टेलीविजन हालिम मुस्लिम इंटर कॉलेज (कानपुर)
- बैगिंक एवं कन्फेक्शनरी महिला सेवा सदन (प्रयागराज)
- टंकण हिंदी डीएवी इंटर कॉलेज (लखनऊ)
- रेडियो एवं टेलीविजन हालिम मुस्लिम इंटर कॉलेज (कानपुर)
- फोटोग्राफी सेवा समिति विद्या मंदिर (प्रयागराज)
- परिधान रचना एवं सज्जा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रंगार नगर (लखनऊ)
- खाद एवं फल संरक्षण राजकीय जुबली इंटर कॉलेज (लखनऊ)
- पुस्तकालय विज्ञान आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गोविंदनगर (कानपुर)
- धुलाई एवं रंगाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (इटावा)
- फसल सुरक्षा बैसवारा इंटर कॉलेज, लालगंज (रायबरेली)
- आटोमोबाइल सेवा समिति विद्या मंदिर (प्रयागराज)
- सहकारिता सुंदर सिंह इंटर कॉलेज (रामगढ़)
ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी परीक्षाएं छूट गई थी वे समय से इन केंद्रों पर पहुंचकर अपने छूटे हुए विषय की परीक्षा दे सकते हैं.
विदित हो कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले ही समाप्त हो चुकी थीं. तथा इन परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य भी पूरा हो चुका है. इस महीने के अंत तक नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. यह जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI