UP Board Results: पिछले साल 12वीं में टॉप-3 पर इन लड़कियों ने किया था कब्जा, नंबर वन पर रही किसान की बेटी
UP Board Results: यूपी बोर्ड में पिछले साल 12वीं में टॉप-तीन स्थानों पर लड़कियों का दबदबा रहा. पहले स्थान पर तनु तोमर, दूसरे पर भाग्यश्री उपाध्याय और तीसरे पर आकांक्षा शुक्ला ने बाजी मारी.
लखनऊ: यूपी बोर्ड के पिछले साल के रिजल्ट पर लड़कियों का दबदबा रहा. 2019 में हाईस्कूल में 83.98 फीसदी लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. वहीं, इंटरमीडिटए में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़कों को कामयाबी मिली थी. 12वीं में टॉप- 3 रैंक पर लड़कियों का बोलबाला रहा. बागपत की तनु तोमर, गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय और प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला, इन तीनों लड़कियों ने ही 12वीं में टॉप-3 की जगह हासिल की.
तनु तोमर
यूपी के बागपत जिले की रहने वाली तनु तोमर ने 12वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप किया. उनको 500 में 489 अंक प्राप्त हुए थे. 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ तनु ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. तनु श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत की छात्रा थी. उसके पिता चौधरी हरेंद्र सिंह किसान हैं. वो गांव पुट्टी में गन्ने की खेती करते हैं. टॉप करने के बाद तनु ने बताया कि वो बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है.
भाग्यश्री उपाध्याय
यूपी के गोंडा जिले की रहने वाली भाग्यश्री उपाध्याय ने भी पिछले साल 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया था. भाग्यश्री गोंडा के खड़ौरा गांव की रहने वाली हैं और वो बेलसर ब्लॉक के पं राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की छात्रा थी. उसने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर 2019 में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया. भाग्यश्री ने बताया कि वो आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं. भाग्यश्री के पिता अविनाश कुमार और मां सुषमा उपाध्याय दोनों ही शिक्षक हैं.
आकांक्षा शुक्ला
प्रयागराज शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर कोरांव तहसील के सरदार पटेल इंटर कॉलेज की आकांक्षा शुक्ला ने पिछले साल 12वीं में तीसरा स्थान हासिल किया. उसने 500 में से 474 अंक हासिल किए. यानी 94.80 प्रतिशत नंबरों से वो पास हुई. अकांक्षा के पिता अवधेश कुमार शुक्ला किसान है और मां अंजू गृहिणी हैं. आकांक्षा का सपना आईएएस (IAS) अफसर बनना है.
साल 2019 हाईस्कूल टॉपर्स
पिछले साल भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए किए गए थे. जिसमें हाईस्कूल (10वीं) में गौतम रघुवंशी ने 97.17 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया था. 97 फीसदी नंबरों के साथ शिवम दूसरे और तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
यह भी पढ़ें:
UP Board Result 2020: टूटेगी परंपरा, आज पहली बार लखनऊ से जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI