उत्तर प्रदेश की 12वीं परीक्षा का परिणाम आखिरकार आज जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड की 12वी कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3.30 बजे जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.inपर लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी.


स्कूलों को उपलब्ध कराए गए हैं 12वीं के छात्रों के रोल नंबर


गौरतलब कि यूपीएमएसपी ने 10वीं के छात्रों के रोल नंबर 10 जुलाई को ही जारी कर जिए थे लेकिन 12वीं के रोल नंबर अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को छात्रों के रोल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं. ऐसे में 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड सभी छात्र अपने रोल नंबर के लिए स्कूलों से कॉन्टेक्ट  कर सकते हैं.


12वीं के रोल नंबर के लिए वेबसाइट पर लिंक एक्टिव नही किया गया है


बता दें कि 12वीं के रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक अभी भी वेबसाइट पर एक्टिव नहीं किया गया है. अगर रोल नंबर ऑनलाइन जारी कर दिए जाते हैं तो स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर जाकर एक्टिव किए गए लिंक से अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं.


यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्रों का जारी किया जाएगा आज परिणाम
बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56 लाख 3 हजार 813 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 20 छात्राएं हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 10 हजार 316 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड ने ये भी कहा है कि जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वह बाद में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा की तारीखों का ऐलान कोविड-19 की स्थितियों की समीक्षा के बाद किया जाएगा.


नोट: यूपी बोर्ड के छात्रों को बता दें कि वे अपना परिणाम abp नेटवर्क की वेबसाइट up12.abplive.com, up10.abplive.com पर भी देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें


{**12वीं का रिजल्ट 2021 देखें यहाँ**} UP BOARD 12TH RESULT 2021 | UPRESULTS.NIC.IN 12TH / INTERMEDIATE RESULT 2021, UP12.ABPLIVE.COM


AHSEC 12th Result 2021: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI