UP Board 12th Result: 12वीं के बाद लखनऊ के कालेजों में लें दाखिला, जानें कब से शुरू हो रही है एडमिशन प्रक्रिया
लखनऊ के डिग्री कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. जानें किस कालेज में कब से दाखिले शुरू हो रहें हैं.
UP Board 12th Result 2020: लॉकडाउन और कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण को रोकने के उपायों को लेकर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के कई डिग्री कॉलेजों ने अपने यहां एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं. डिग्री कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से करवाने का फैसला किया गया है. अभी यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को यह छूट दी गई है. वे अभी आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदकों को अपने आवेदनों में इसे अपडेट करने का अवसर दिया जाएगा. नीचे कुछ डिग्री कॉलेजों के नाम और वहां शुरू हो रहे आवेदन प्रक्रिया के बारे संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है.
करामत गर्ल्स डिग्री कॉलेज: लखनऊ स्थित करामत डिग्री कॉलेज में आवेदन की प्रक्रिया 11 मई 2020 दिन सोमवार से शुरू करने की तैयारी है. प्रबंधक सैय्यद नावेद अहमद ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट @ karamatgirlspgcollege.org को लॉग इन कर अपने आवेदन भेज सकते हैं.
आईटी गर्ल्स कॉलेज: यह एक गर्ल्स कॉलेज है. इसमें केवल लडकियों का ही प्रवेश दिया जायेगा. इस लिए इसमें एडमिशन के लिए केवल लड़कियां ही पात्र हैं. आईटी गर्ल्स कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 15 मई 2020 तक संबंधित सूचना जारी की जाएगी.
प्रिंसिपल डॉ. विनीता प्रकाश ने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगें. आवेदन की प्रक्रिया को जून के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही आगे का कार्यक्रम जारी किया जाएगा. विद्यार्थियों को इस बात का स्मरण करदें कि कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों को देखते हुए इस बार कॉलेज ने शुल्क में किसी तरह का परिवर्तन न करने का फैसला लिया है.
इस कॉलेज में बीए रेगुलर, बीए सेल्फ फाइनेंस, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस, बीएससी मैथ्स-बॉयो ग्रुप, बीएससी मैथ्स-बॉयो, सेल्फ फाइनेंस , बीएससी क्लीनिकल, न्यूट्रिशन ऐंड डायटिक्स समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.
महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय: इस कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जायेगा. प्रिंसिपल मंजू दीक्षित ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब 14 अगस्त 2020 तक प्रवेश लिए जाएंगे. कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम समेत एमए के पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI