(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board 12th Topper अनुराग मलिक ने सेल्फ स्टडी से हासिल किया ये मुकाम, IAS बनने का है सपना
टॉपर अनुराग की बात करें तो उन्होंने 12वीं की पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की. अनुराग ने बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के सेल्फ स्टडी से ये सफलता हासिल की.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए है. इंटरमीडिएट में बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के ही अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. एसपी इंटर कॉलेज, शिकरो प्रयागराज की प्रांजल सिंह ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि श्रीगोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
टॉपर अनुराग की बात करें तो उन्होंने 12वीं की पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की. अनुराग ने बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के सेल्फ स्टडी से ये सफलता हासिल की. अनुराग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैनें बहुत मन से पढ़ाई की थी. इसमें मेरे अध्यापकों के साथ साथ परिजनों का भी बहुत योगदान रहा.
अनुराग ने इस सफलता के बाद भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके साथ-साथ परिजनों ने भी बहुत मेहनत की थी. अनुराग ने कहा, "परिजनों ने पढ़ाई के दौरान मेरा बहुत ध्यान रखा. कब क्या पढ़ना है इसका पूरा टाइम टेबल बनाया. उन्होंने कहा कि मैं आमतौर पर 15 से 16 घंटे पढाई करता था. मैंने परीक्षा के दौरान लगभग 18 घंटे तक पढ़ाई की." UP बोर्ड का रिजल्टः सभी टॉपर्स की लिस्ट और कैसे रहे नतीजे? Full Details यहां पढ़ें आपको बता दें कि अनुराग मलिक के पिता का नाम प्रमोद मलिक है और वह बड़ौत के ही रहने वाले हैं. बड़ौत में उनकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. अनुराग बताते हैं कि बिना ट्यूशन के उन्होंने टॉप किया है. वह आईएएस अफसर बनना चाहते हैं. अनुराग ने बताया कि मैंने सभी विषयों को एक ही तरह पढ़ा. अनुराग ने बताया कि मम्मी कोई काम नहीं करने देती थीं। वह सिर्फ पढ़ाई करने को कहती थीं.कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यूपी बोर्ड के परिणाम जारी करने में थोड़ी देरी हुई है. दरअसल, लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य को बीच में ही रोक दिया गया था. इस बार यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के लिए 30 लाख 24 हजार 632 विद्यार्थियों नें अपना पंजीकरण कराया था.
यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लोकभवन स्थित मीडिया सेंटर में परिणाम घोषित किए. इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए बोर्ड के छात्रों को संदेश दिया. परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के बाद छात्र अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI