UP Board 2021: कोरोना महामारी के चलते अभी भी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. हालांकि सेंट्रल गवर्नमेंट ने अनलॉक-4 की घोषणा कर दिया है. इसके बावजूद भी अभी स्कूल और कॉलेज को खोलने की इजाजत नहीं दी गयी है. यूपी बोर्ड ने इसी के मद्देनजर बोर्ड के स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित न हो इसीलिए उसने अपने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए विशेष कक्षाओं की व्यवस्था किया है.


बोर्ड के जरिए किए गए इस व्यवस्था के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए यूपी दूरदर्शन पर कक्षाएं प्रसारित की जा रही हैं. जबकि 9वीं और 11वीं कक्षाओं स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं स्वयं प्रभा चैनल पर प्रसारित की जा रही हैं. प्रसारित हो रही इन सभी कक्षाओं के लिए सभी स्टूडेंट्स को निर्देश जारी किया गया है कि सभी स्टूडेंट्स को ये कक्षाएं अनिवार्य रूप से देखना है. क्योंकि इन्हीं कक्षाओं के आधार पर ही महीने के लास्ट में स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया जाना है.


बोर्ड का मानना है कि कोरोना महामारी की वजह से पहले से ही इन स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित हो चुकी है लिहाजा अब इन स्टूडेंट्स की पढ़ाई और अधिक बाधित करना ठीक नहीं है.




फरवरी में होनी है प्री बोर्ड प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी-  आपको यह भी बता दें कि यूपी बोर्ड इस शैक्षिक साल से अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की, बोर्ड परीक्षा की तैयारी चेक करने के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. यह प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में कराई जाएगी. बोर्ड की इस प्री-बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के उन सभी स्टूडेंट्स को शामिल होना अनिवार्य किया गया है जो कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.


प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के कारण ही इस बार 10वीं और 12वीं कक्षाओं का पूरा सिलेबस 31 जनवरी तक पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है. यह सिलेबस चाहे ऑफलाइन के जरिए पूरा किया जाय या ऑनलाइन के जरिए लेकिन सिलेबस 31 जनवरी तक हर-हाल में पूरा करा लिया जाएगा. जिससे जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक प्री-बोर्ड की परीक्षाएं कराई जा सकें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI