(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board Exam: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की इम्प्रूवमेंट /कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे 33000 से अधिक स्टूडेंट्स
UP Board Compartment/ Improvement Exam: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के करीब 33 हजार स्टूडेंट्स ने इम्प्रूवमेंट/ कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
UP Board Compartment/ Improvement Exam 2020: यूपी बोर्ड की 10वीं {हाईस्कूल} और 12वीं {इंटरमीडिएट} की इम्प्रूवमेंट / कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 33344 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इम्प्रूवमेंट / कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक को 5 अगस्त को एक्टिव कर दिया था. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020 तय की गई थी.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा यूपी बोर्ड ने इस साल से कक्षा 12वीं में एक विषय में फेल स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा शुरू की है. इस साल 27 जून 2020 को यूपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 35017 छात्र-छात्राएं एक विषय में सफल हुए थे. अर्थात 35017 स्टूडेंट्स 12वीं में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए योग्य पाए गाये थे. परन्तु इनमें से केवल 17505 स्टूडेंट्स ने ही कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वहीं हाईस्कूल के 15839 स्टूडेंट्स ने इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन किया है.
अभी जारी नही हुई है यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के शेड्यूल यूपी बोर्ड ने अभी तक कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है. जिस तरह से कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है इसे देखते हुए देखते हुए इसमें समय लग सकता है.कक्षा 10वीं के आंतरिक मूल्यांकन और कक्षा 12वीं के प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीख की सूचना भी बाद में दी जाएगी.
ये स्टूडेंट दे सकते हैं 10वीं कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट 27 जून को घोषित किया गया था. इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में एक विषय में 327663 परीक्षार्थी फेल हुए हैं जबकि 771 स्टूडेंट्स दो विषयों में फेल है. यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए वे स्टूडेंट्स ही पात्र होते है जो केवल एक विषय में फेल हैं. जो स्टूडेंट्स दो विषयों में फेल हैं वे स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा देकर हाईस्कूल की परीक्षा में पास होते हैं उन्हें भी हाईस्कूल परीक्षा माना जाता है. उन्हें भी हाईस्कूल पास का सर्टीफिकेट और अंकपत्र बोर्ड द्वारा प्रदान किया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI