UP बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द, जानें एग्जाम से जुड़ी ये बातें
UP Board Exam Admit Card 2023: इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. रेगुलर श्रेणी के छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त होंगे.
UP Board Admit Card 2023: जो छात्र-छात्राएं इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, उनके लिए अच्छी खबर है. यूपी बोर्ड की ओर से जल्द ही बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद छात्र उसे अपने स्कूल से ले सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें के लिए स्कूल प्रशासन को आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा. स्कूलों को प्रवेश पत्र स्कूल लॉगिन और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड करना होगा.
जिन छात्र-छात्राओं ने प्राइवेट कैटेगरी के लिए आवेदन किया है, वह छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा रोल नंबर एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगा. परीक्षा में बैठने से पूर्व छात्र अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद डिटेल्स को ठीक से चेक कर लें. बिना एडमिट कार्ड छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा छात्र किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एग्जाम हॉल में नहीं ले जा सकेंगे.
दो पाली में होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड की ओर से जारी डेट शीट के अनुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं और 12वीं दोनों के लिए 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. जबकि यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च को समाप्त होंगी वहीं, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त होंगी. ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह की शिफ्ट होगी जो सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11:15 बजे समाप्त होगी. दूसरी पाली दोपहर की पाली होगी जो दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 बजे समाप्त होगी. अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
कितने छात्र होंगे शामिल
इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है. 12वीं क्लास के लिए 27 लाख 50 हजार से ज्यादा तो 10वीं के लिए 31 लाख 16 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है.
यह भी पढ़ें-
12वीं में कम नंबर आए हैं? इन फील्ड में बनाएं करियर...पढ़ाई कम, कमाई होगी ज्यादा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI