UP Board Admit Card 2023: जल्द जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां पढ़ें ताजा अपडेट
UP Board Exams 2023 Admit Card: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. जारी होने के बाद इन आसान स्टेप्स से कर लें डाउनलोड.
UPMSP Class 10th-12th Exams 2023 Admit Card: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली हैं. एग्जाम के पहले एडमिट कार्ड रिलीज होंगे जिनके बिना छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा. इस साल की यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है और अब उत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के एडमिट कार्ड किसी भी समय रिलीज किए जा सकते हैं. एक बार एडमिट कार्ड रिलीज हो जाने के बाद कैंडिडेट्स उन्हें अपने स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं.
जल्द शुरू होंगे एग्जाम
यूपी बोर्ड डेटशीट 2023 के मुताबिक क्लास दसवीं और बारहवीं के एग्जाम 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगे. मैट्रिकुलेशन और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक की. और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक की. परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने के कम से कम 15 मिनट पहले हॉल में प्रवेश कर लेना है. उसके बाद उन्हें हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
ऐसे पा सकते हैं एडमिट कार्ड
छात्रों को एडमिट कार्ड पाने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा. स्कूल द्वारा उनसे कुछ डिटेल पूछे जाएंगे जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर, स्कूल कोड आदि. ये सारी जानकारी स्कूल को देने के बाद कैंडिडेट्स को कुछ दिन इंतजार करना होगा. इसके बाद वे एडमिट कार्ड पा सकते हैं.
वैरीफाई कर लें डिटेल
स्कूल में आवेदन करने के कुछ दिन बाद छात्र एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. एडमिट कार्ड मिलने पर उसे ठीक से चेक कर लें और देख लें कि कहीं कोई गलती न हो. गलती होने पर उसे स्कूल अथॉरिटी से डिस्कस करें और जल्दी से जल्दी उसमें सुधार करवा लें. अधिक जानकारी और ताजा अपडेट के लिए upmsp.edu.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें: UPSC IFS परीक्षा 2023 का नोटिस जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI