UP Board Admit Card 2023: आज जारी हो सकते हैं 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड, रिलीज होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
UP Board 10th, 12th Exams 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् आज यानी 08 फरवरी 2023 के दिन यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के एडमिट कार्ड रिलीज कर सकता है. जानें इस बारे में क्या है ताजा अपडेट.
UP Board 10th, 12th Exam 2023 Admit Card To Release Today: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 08 फरवरी 2023 दिन बुधवार को रिलीज किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दे रहे हों, वे एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद अपने स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं. ये भी जान लें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होंगे, इन्हें केवल स्कूल से ही कलेक्ट किया जा सकता है.
इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से आयोजित की जाएंगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट क्लास के एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक की.
इन नियमों का रखें ध्यान
छात्रों को परीक्षा से 15 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. ये भी जान लें कि परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी छात्र को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड कलेक्ट करने के बाद उस पर लिखे निर्देश ठीक तरह से पढ़ लें और उनका पालन भली प्रकार करें.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upmsp.edu.in पर.
- यहां एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें.
- ऐसा करके एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें डाउनलोड कर लें और नियमों के अनुसार छात्रों को वितरित कर दें.
- छात्र इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड में स्कूल प्रिंसिपल के साइन और स्कूल की मोहर वगैरह जैसे जरूरी डिटेल भरे हों.
- कहीं कोई कमी लगे तो समय रहते स्कूल अथॉरिटी से संपर्क कर लें.
यह भी पढ़ें: CBSE Board दसवीं और बारहवीं के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI